Site icon जन हिताय 24

RPF Recruitment 2024 – रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर के 4660 पदों पर भर्ती

आरपीएफ 2024 मे भारतीय रेल्वे ने कॉस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदो के लिये 4660 भरती कि नोटीफिकेशन दिया है | रेल्वे सुरक्षा कि तरफ से आई यह भरती 4660 पदो कि है इसमे कूछ पद  कांस्टेबल के है और कूछ सब इंस्पेक्टर के ,कोनसे पद के लिये कितने जगह है हम यह आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे | साथ हि मे आवेदन करते समय किन बातो का ध्यान रखना है यह भी जानेंगे, अधिक बार दस्तावेज कि वजह से बहुत सारे छांत्रो/आवेदको को निश्काशित किया जाता है यह आर्टिकल मे हम आपको पुरी जानकारी देंगे |

RPF Recruitment 2024 कि इस पद भरती को Online आवेदन कैसे करणा है हम आगे जानेंगे , रिक्त जगाह ,आयु और सीमा ,आवेदन शुक ,योग्यता , पाठ्य क्रम और साथ हि मे हम आपको RPF Recruitment 2024 कि परीक्षा कब होगी और प्रवेश पत्र  कब आयेगा ऐसे सवालो के जवाबो को हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पुरी जानकारी देंगे|

 

 

RPF Recruitment 2024 मे रिक्त जगा

आरपीएफ ने 2024 मे जितने रिक्त पदो कि  Recruitment निकाली है उस हिसाब से Recruitment मे प्रतियोगिता भी बोहोत ज्यादा होगी | उस हिसाब से आवेदको को पढाई का समय बनाना होगा | रेल्वे सुरक्षा बल कि तरफ से कॉस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदो के लिये 4660 भरती कि नोटीफिकेशन जारी कि है| उसमे  भारतीय रेल्वे ने कॉस्टेबल के पदो लिये 4208 पद और सब इंस्पेक्टर के पदो के लिये 452 पद रखे गये है समय के साथ इन्हे बढाया या घटाया जा सकता है  |

RPF Recruitment 2024 Overview

रेल्वे सुरखा  बल  ने नोटीफिकेशन कब निकाली कितने पदो के लिये निकाली और RPF Recruitment ने नौकरी करने का स्थान कोनसा दिया जयसे सवालो के जवाब हमने निचे Overview मे बताया है | 

 

Important Dates

आरपीएफ 2024 मे भारतीय रेल्वे ने आवेदन शुरू होणे कि तारीख  15 एप्रील 2024 रखी है | आवेदको के पास समय कि कमी है समय का इस्तेमाल करणा बेहत जरुरी है  कुल 4660 रिक्त पदो कि ये भरती  14 मई 2024 को आवेदन के online portal बंद कर दिये जायेंगे | तारिख नजदीक आणे से पहले आवेदन कर ले क्युकी अंतीम तारीख के पास आतेहि website धीमी हो जाती है ध्यान रखे |

RPF Recruitment 2024 की आयु सीमा

आरपीएफ 2024 कुछ आयु कि सीमा रखी गयी है जयसे कांस्टेबल के लिये आवेदन हेतू कम से कम आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिये| वहि उपनिरीक्षक के पदो के लिये कम से कम आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिये | कुछ जाती  समुदाय के लोगो के लिये जैसे एससी/एसटी के लिये 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 3 वर्ष तक आयु मे छुट रखी जाती है |और कूछ आवेदको को भी आयु मे छुट मिलती है वह हमने आगे बताया है |

कांस्टेबल के लिए

उपनिरीक्षक के लिए

RPF Bharti 2024: आवेदन शुल्क

RPF Recruitment 2024 के लिए योग्यता

नीचे दिये गये योग्यताओ मे आप का बैठना अनिवार्य है |

RPF Recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

अधिक बार दस्तावेज कि वजह से बहुत सारे छांत्रो/आवेदको को निश्काशित किया जाता है आवेदको को तयारी से रहना जरुरी है कही मोके पर आपके साथ गडबड नं हो जाये |

आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई को आयु में छूट

रपीएफ 2024 कुछ आयु कि सीमा रखी गयी है जयसे कांस्टेबल के लिये आवेदन हेतू कम से कम आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिये| वहि उपनिरीक्षक के पदो के लिये कम से कम आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिये | कुछ जाती  समुदाय के लोगो के लिये जैसे एससी/एसटी के लिये 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 3 वर्ष तक आयु मे छुट रखी जाती है |और कूछ आवेदको को भी आयु मे छुट मिलती है वह हमने नीचे बताया है |

RPF Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर  आवेदक  RPF Recruitment 2024  को ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए माध्यम से Step By Step इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरपीएफ भर्ती 2024 पाठ्यक्रम

कूछ आप के लिये |

  1. इतिहास
  2. राजनीति
  3. भूगोल
  4. अर्थशास्त्र
  5. स्थैतिक जागरूकता
  6. जीवविज्ञान
  7. रसायन विज्ञान
  8. भौतिक विज्ञान
  9. कंप्यूटर
  10. सामयिकी
  1. संख्या प्रणाली
  2. प्रतिशत
  3. अनुपात और अनुपात
  4. औसत
  5. साधारण ब्याज (एसआई) और चक्रवृद्धि ब्याज (सीआई)
  6. लाभ और हानि
  7. क्षेत्रमिति
  8. समय और दूरी
  1. समानता
  2. गपशप
  3. शृंखला
  4. कथन एवं निष्कर्ष
  5. दिशा-निर्देश
  6. कोडिंग-डिकोडिंग
  7. गणितीय संक्रियाएँ
  8. आव्यूह
  9. रक्त संबंध (आयु गणना)
  10. अशाब्दिक प्रश्न
  11. लुप्त अवधि

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न

आरपीएफ भर्ती 2024 एडमिट कार्ड

आरपीएफ भर्ती 2024 एडमिट कार्ड जारी करना परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए अलग से आयोजित किया जाएगा। प्रारंभ में, कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, इसके बाद आरपीएफ भर्ती परीक्षा 2024 के प्रारंभिक चरण को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

यह भी देखे |

PM Vishwakarma Yojana: Traning के दौराण और Traning के बाद कितने मिलेंगे पैसे -500₹ प्रतिदिन ट्रेनिंग के दौरान 15000₹ टूलकिट के लिए 3 लाख तक का लोन रोजगार शुरू करने के लिए

PM Vishwakarma Yojana : क्या है असलीयत – ऐसे करे आवेदन

Bank of India Recruitment 2024 – 143 Vacancies, online apply, Eligibility, Last Date

Exit mobile version