UPSC यानि Union Public Service Commission ने 109 रिक्त पदो पर अलग अलग post के लिये भरती निकाली है| जहा मेडिकल ऑफिसर के 40 जगह ,स्पेशलिस्ट Grade-II के 40 जगह और कुछ जगह है जिसके बारेमे हम आगे बतायेंगे| कुल 08 post है सभी पोस्ट के लिये अलग अलग शैक्षनीक योग्यताये है| इस recruitment मे शुल्क,आयु सीमा, आरक्षण, और आवेदन करनेकी विधी ये सभी A to Z जानकारी हम आपको बतायेंगे|
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं।
- “आवेदन” टैब पर क्लिक करें और “ऑनलाइन आवेदन” चुनें
upsc recruitment 2024 : 109 रिक्त पद NOTIFICATION PDF
- upsc recruitment 2024 109 रिक्त पदो पर अलग अलग post कि भरती है जहा अलग अलग शैक्षनीक योग्यताये मांगी गयी है| जो कि नीचे हिंदी और इंग्लिश दोनो माध्यम से समझाया गया है|
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं।
- “आवेदन” टैब पर क्लिक करें और “ऑनलाइन आवेदन” चुनें
upsc recruitment 2024 : शैक्षनीक योग्यता
upsc recruitment 2024 : आयु सीमा
- upsc कि और से 2024 कि ये 109 रिक्त पदो के लिये recruitment लायी गई है| Notification के हिसाब से यह भरती के online आवेदन 13 एप्रिल 2024 से शुरू हो चुके है| online आवेदन कि अंतिम तारीख 02 मई 2024 दि गई है|
upsc recruitment पदों के लिए आवेदन शुल्क क्या है
- General/OBC/EWS: ₹25/-
- [SC/ST/PH/महिला: फी नही]
upsc recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं।
- “आवेदन” टैब पर क्लिक करें और “ऑनलाइन आवेदन” चुनें।
- “नए उपयोगकर्ता पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- पंजीकरण के बाद, लॉगिन करें और “नया आवेदन” चुनें।
- “मेडिकल ऑफिसर” पद चुनें और आवश्यक विवरण भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें और अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।