Vishwakarma Yojna Kya Hai : सरकार महिला हो या पुरुष दोनो को फ्री मे सिलाई मशीन दे रही है| जीससे महिला हो पुरुष घर से २५००० से ३०००० हजार महिना आराम से कमा सकते है | इस योजना के तहत आपको १ लाख तक बिना किसी Guarantee के लोन दिया जाएगा इसके बारे मे हम आगे देखेंगे |
PM Vishwakarma Yojana जो 17 सितम्बर 2023 से शुरू हुई, यह योजना उन लोगो के लिये है जो कि छोटे काम काज करके अपना पेट भरते है | उन सभि छोटे कामकाज करणे वाले लोगो को सरकार कूछ पैसो कि मदत से सहायता देकर काम बढाने मे मदत करेगी| हालांकी बोला जा रहा है कि PM Vishwakarma Yojana का लाभ किसी एक जाती के लोगो कि समुदाय को हि मिलेगी, तो क्या है असलीयत- नहि ये सत्य नही है क्युकी PM Vishwakarma Yojana का लाभ किसी एक जाती के लोगो कि समुदाय के लिये नही है बल्की इस योजना तहत सरकार ने बनाई लिस्ट मे दिये गये काज करणे वाले लोगो को योजना का लाभ मिलेगा आईये कुछ ओर जानते है|
RELATED POST
- Https://Janhitay24.Com/Nvs-Recruitment/
- Https://Janhitay24.Com/Upsc-Recruitment-2024/
- Https://Janhitay24.Com/Rte-Admission-2024/
- Https://Janhitay24.Com/Pm-Vishwakarma-Yojana
Vishwakarma Yojna Kya Hai : क्या है योजना
- योजना का नाम विश्वकर्मा योजना है ये योजना गरीब घर के महिला और पुरुषो को रोजगार देणे हेतू मोदी सरकार द्वारा बनाई गई है| मोदी सरकार महिला हो या पुरुष दोनो को फ्री मे सिलाई मशीन दे रही है यह योजना २०२३ से चालू हुई थी | यह योजना काम करणे कि इच्छा रखणे वाले लोगो को या छोटे व्यवसाय को बढावा देणे हेतू बनाई गयी है | इस योजना के तहत आपको १ लाख तक बिना किसी Guarantee के लोन दिया जायेगा आवेदन के बाद अगर आप गाव मे रहते हो तो ग्रामपंचायत मे और अगर आप शहर मे रहते हो तो तहसील मे आपको आपके फोर्म का वेरीफीकेशन करणा जरुरी है वेरीफीकेशन हो जानेके बाद आपको SMS के माध्यम से संपर्क किया जायेगा और ट्रेनिंग मे बुलाया जायेगा ट्रेनिंग कुल २० दिन कि होगी उसमे से ५ दिन दिन आपकी बेसीक ट्रेनिंग होगी और १५ दिन एडवांस ट्रेनिंग होगी ट्रेनिंग के दौरण आपको ५०० रु प्रती दिन कि वेतन मिलेगी और Traning समाप्त होणे के बाद आपको १५००० हजार रुपये सिलाई मशीन खरीदने हेतू दिये जाएगे जीससे आप घर मे बैठके कूछ कमा पाओ. साथ हि अगर आपको लोन कि आवश्यकता है तो आपको १ लाख का ५ परसेंट सालाना ब्याज पे लोन मिलेगा जो कि आपको १८ महिने मे किश्तो से चुकांना होगा ,अगर आपने ये लोन पुरा भर लिया फिर आपको दुसरे पढाव मे २ लाख का लोन मिलेगा बराबर ब्याज के साथ ३६ महिनो के लिये ये भी आप किश्तो के हिसाब से भरणा होगा|
- पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेणे हेतू हम आपको जो काम कि लिस्ट बता रहे है ये आपको काम आना चाहिये क्युकी इस काम को लेकर आपको Traning दि जायेंगी ओर Traning के दौरण ५०० रु प्रती दिन और Traning के बाद १५००० मिलेंगे आयीये जाणते है लिस्ट मे कोनसे कोनसे काम दिये गये है – सुतार, सुनार, राजमीस्त्री, लोहार, मूर्तिकार, चप्पल काम, दर्जी, धोबी, मच्छी जाळी बनाने वाले, फुल मालाकार, नाई, खिलोने बनाने वाला ये सभी काम जीन भी लोगो को आता है वो लोग पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ ले सकते है चाहे वह लोग किसी भी जाती समुदाय से हो|
Vishwakarma Yojna Kya Hai : Traning के दौराण और Traning के बाद कितने मिलेंगे पैसे -500₹ प्रतिदिन ट्रेनिंग के दौरान 15000₹ टूलकिट के लिए 3 लाख तक का लोन रोजगार शुरू करने के लिए
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेणे हेतू आपको जो काम कि लिस्ट मे- सुतार, सुनार, राजमीस्त्री, लोहार, मूर्तिकार, चप्पल काम, दर्जी, धोबी, मच्छी जाळी बनाने वाले, फुल मालाकार, नाई, खिलोने बनाने वाला ये सभी काम जीन भी लोगो कॉ आता है वो लोग पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ ले सकते है Online आवेदन कि विधी समाप्त होणे के बाद आपको Online जाकर Hall Ticket ओउर अपना Diploma निकाल लेना है बाद मे आपके पास हि किसी गाव मे आपको Traning के लिये बुलाया जायेगा| वहा आपको रहणा खाना सरकार कि तरफ से होगा ,आप चाहे तो आना जाना भी कर सकते है| Traning के दौरण आपको ५०० रु प्रती दिन दिया जायेगा और Traning के बाद आपने जिस भी काम के लीये फोर्म भरे है Tollkit लेणे के लिये आपको १५००० रु कि राशी दि जायेगी|
आवेदन के लिये Https://Pmvishwakarma.Gov.In/
Vishwakarma Yojna Kya Hai : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मे क्या क्या दस्तावेग लगेंगे
- पीएम विश्वकर्मा योजना मे Online आवेदन करणा होगा आवेदन हेतू दस्तावेग :
- आधार कार्ड ( फोन नं. लिंक होणा जरुरी है / साथ हि अपडेट )
- लिंक वाला फोन नं. ( यहा छह अंकी Otp आयेगा )
- रेशन कार्ड
- परिवार के आधार कार्ड
- बँक पासबुक
- ट्रेनिंग के दौरण लगने वाले दस्तावेज :
- Cast Certificate
- Income Certificate
Vishwakarma Yojna Kya Hai : ट्रेनिंग कि विधी और ट्रेनिंग कहा होगी
- आवेदन के बाद आपको आपका Id कार्ड और डिप्लोमा पोस्त के माध्आयम से आयेगा, ग्राम पंचायत या नगर परिषद से वेरीफीकेशन के बाद आपको SMS के द्वारा संपर्क किया जाएगा. और ट्रेनिंग कि तारीख बता दि जाएगी .आपकी ट्रेनिंग आपके जिले मे या आपके घर से ४० कि.मी. के अंतर मे ली जाएगी जीससे आपको परेशानी नं हि|
- सबसे पहले आपको Https://Pmvishwakarma.Gov.In/ वेबसाइट पे आना है|
- वह आपको NEW REGISTRATION पे क्लिक करना है|
Vishwakarma Yojna Kya Hai : ऐसे करे आवेदन
- अगर आपके पास Csc Id है तो आप नीचे दिये गये माध्यम से फोर्म भर सकते है
- सबसे पहले आपको Https://Pmvishwakarma.Gov.In/ वेबसाइट पे आना है|
- वह आपको NEW REGISTRATION पे क्लिक करना है|
- अब आपके साममे आधार न. और आधार से जुडा हुंआ फोन नं. ENTER करणा होगा|
- आधार कि माहिती दर्ज करणे के बाद आपको एक Otp आएगी|
- इसके बाद आपके सामने फोर्म ओपन हो जायेगा जहा आपको कितना लोन चाहिये और आपकी रेशन कार्ड कि माहिती ,बँक Detail पुछी जाएगी|
- उसके बाद आपको फोर्म SUBMIT करणा है|
- और फोर्म कि प्रिंट नगर परिषद या ग्राम पंचायत मे वेरीफीकेशन हेतू दे देणी है|
Vishwakarma Yojna Kya Hai : आखिरी तारीख क्या है
पीएम विश्वकर्मा योजना जो 17 सितम्बर 2023 से शुरू हुई Bjp सरकार कि तरफ से सकि आखरी तारीख अभी तक बतायी नही गयी है|आवेदन के लिये Https://Pmvishwakarma.Gov.In/
CBSE Board 10th Result 2024 : सीधा लिंक पे , इंतजार खतम यहा से करे चेक , मार्कशीट